जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को महंगाई हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन किया. इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस रैली में जहां राहुल गांधी ने लोगों को हिंदू और हिंदुत्ववादी का अंतर समझाया वहीं प्रियंका गांधी ने किसानों और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. यह रैली पहले दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन एनसीआर में रैली की इजाजत नहीं मिलने पर इसे जयपुर में शिफ्ट करने का फैसला किया गया. महंगाई के खिलाफ आयोजित की गई रैली में राहुल गांधी ने ट्रैक से हटकर भाषण की शुरुआत की. राहुल ने हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच का अंतर समझाया. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे, लेकिन गोडसे हिंदुत्ववादी था. राहुल ने कहा कि कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ऑटोबायोग्राफी लिखी ‘माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रुथ’. सारी जिंदगी सच को जानने में बिताई और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने छाती में गोली मार दी. राहुल गांधी ने कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं. उन्होंने कहा कि देश में हिंदू रहते हैं, लेकिन हिंदुत्ववादी देश को चला रहे हैं. हमें एक बार फिर इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है, हिंदुओं का राज लाना है. उन्होंने कहा हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता ढूंढने में लगा देता है. सत्ता के लिए वह कुछ भी कर देता है. उसका रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ताग्रह है वह सत्ता के लिए किसी को मार देगा, कुछ भी कर देगा. राहुल ने कहा कि हिंदू डर का सामना करता है और एक इंच पीछे नहीं हटता.
देश की जनता महंगाई से त्रस्त: सीएम गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त हैं. महंगाई की मार सबसे ज्यादा गरीब पर पड़ती है. हम जानते हैं कि मोदी सरकार ने कुशासन से अगर किसी ने मुकाबला किया है तो वो राहुल गांधी हैं. किसानों का आंदोलन एक साल से ज्यादा चलना एक अध्याय है. आज पीएम को जनता से माफी मांगनी पड़ रही है. आज हालात बहुत खराब हैं. महंगाई बढ़ने का कारण केंद्र सरकार की नीति है.
दुनिया घूम ली, किसानों से नहीं मिल पाए: प्रियंका
रैली में प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार और भाजपा की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है. यह सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. केंद्र की सरकार झूठ, लालच और लूट वाली सरकार है. मोदी पर्यटन में व्यस्त हैं.उन्होंने दुनिया घूम ली, लेकिन दिल्ली में किसानों से बातचीत करने नहीं जा पाए. भाजपा कहती है कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. मैं चुनौती देती हूं कि एक कोई संस्थान ऐसा बता दें, जो शिक्षा के लिए भाजपा ने इन सात सालों में बनाया है.