नागपुर।(नामेस)। वाडी पुलिस द्वारा करीब 10 दिन पहले ट्रक ड्राइवर से लूट और जानलेवा हमले के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के नाम आदिवासी लेआउट, वडधामना निवासी शिवम त्रिपाठी (23), उस्मान उर्फ सोनु खान (21) और झंडा चौक निवासी हिमांशु उर्फ पिन्नी कनोजिया (22) हैं. पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन और 650 रुपये समेत 30,650 रुपये का माल जब्त किया. ज्ञात हो कि 2 दिसंबर को रात करीब 3.30 बजे विनोबानगर, पेटीपाकुलम, तमिलनाडू निवासी अमरावती रोड पर अपने ट्रक (टीएन34/जे-9398) के केबिन में सोये हुए थे. इसी समय 3 अज्ञात आरोपियों ने उनके पास रखे 2800 रुपये नगद और 10 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर घातक शस्त्र से पीठ, कंधे और सिर पर वार करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और फरार हो गये. पुलिस को जानकारी मिली कि इस वारदात में शामिल एक आरोपी वडधामना ट्रांसपोर्ट लाइन में पहचान छुपाकर रह रहा है. पुलिस टीम ने इलाके की गश्त शुरू की तो दुर्गेश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. उसे रुकने के लिए आवाज दी तो वह तेजी से भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछाकर दबोच लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की. उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अमरावती रोड पर ट्रक ड्राइवर के साथ लूट और हमले में वह भी शामिल था. थोडी सख्ती के बाद उसने अपने बाकी दोनों साथियों के नाम भी बता दिये. इसके बाद हिमांशु और उस्मान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. इन तीनों ही आरोपियों पर इससे पहले भी चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu