नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को 10वां दिन था. हेलिकॉप्टर हादसे में मौत के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए विपक्षी दलों की ओर से गुरुवार को सदन में कोई प्रदर्शन नहीं किया गया था, लेकिन शुक्रवार को कई मुद्दों पर बहस के लिए विपक्ष की ओर से नोटिस दिया गया है. लोकसभा में सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कब बूस्टर डोज दिया जाएगा, इसके बारे में जानकारी दी. राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में नए वेरिएंट पर वैक्सीन के प्रभावी होने के मामले पर कहा कि ओमीक्रॉन पर वैक्सीन कितनी प्रभावी है, उसके लिए लैब में स्टडी की जा रही है. इसके बाद ही यह बताया जा सकता है कि वैक्सीन कितनी प्रभावी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देश में इस समय 36 लैब उपलब्ध हैं और इनमें से 30 हजार जीनोम सीक्वेंसिंग की जा सकती हैं. ये कैपेसिटी प्राइवेट लैब का उपयोग करके बढ़ाई भी जा रही है. मंडाविया ने आगे कहा कि ये बहुरूपिया वायरस है. समय-समय पर रूप बदलता है. नए-नए म्यूटेंट के रूप में हम पूर्णतया इस पर नजर रखे हुए हैं.
मानवाधिकार पर चर्चा के लिए नोटिस
राज्यसभा में सांसद मनोज कुमार झा ने ‘पूरे भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चर्चा करने के लिए’ सदन में निलंबन का नोटिस दिया है. इसी तरह कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है तो कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने ‘भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ’ मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.