मुंबई. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट से माफी मांग ली है. हाईकोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी है. नवाब मलिक और उनके परिवार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने इस बात पर भी सहमति जताई कि अब वह समीर वानखेडे के खिलाफ कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष बयान नहीं देंगे. बॉम्बे हाई कोर्ट का मानना था कि नवाब मलिक ने जानबूझकर अपने ही बयान के खिलाफ जाकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणी की थी. इस मामले में समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा मानहानि मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कोर्ट को समीर के परिवार के खिलाफ बयान न देने के लिए आश्वस्त किया था. इसके बाद भी उन्होंने टिप्पणी की थी. इके लिए उन्होंने अब बॉम्बे हाई कोर्ट से माफी मांगी है.
अपने ही बयान के खिलाफ गए थे नवाब मलिक
नवाब मलिक ने कहा कि वह अपना ही बयान के खिलाफ जाने के मामले में हाईकोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि उनका कोर्ट के आदेश का अनादर या उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं था. मीडिया को सवालों का जवाब देने की वजह से उनसे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हो गया.