लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव 2022 के लिए महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी आरक्षण देने सहित कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया. अब जरूरी है कि महिलाओं को राजनीति में भी हिस्सेदारी दी जाए. ये काम कांग्रेस पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन संसद व विधानसभाओं में महिलाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. प्रियंका ने कहा कि यह घोषणा पत्र कमरे में बैठकर तैयार नहीं किया गया है. यह पहल है. हर चीज का समय होता है. अब इसका वक्त आ गया है. अन्य दलों को भी इस पर निर्णय लेना चाहिए. महिलाएं आवाज उठा रही हैं. अपना हक मांग रही हैं. ये उसका प्रतिबिंब है. लड़कियों ने इस पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है.
60 महिलाओं को टिकट
प्रियंका ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप कांग्रेस में अभी तक टिकट की महिला दावेदारों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि टिकट के दावेदारों के मिले आवेदनों में से अब तक 100 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार तय कर लिये हैं। इनमें 60 महिलायें और 40 पुरुष हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu