नागपुर।(नामेस)। गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्रीति सोसाइटी की ओर जाने वाले रास्ते को जैन बिल्डर ने बंद किया था. इसके विरोध में कुछ लोग आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान आंदोलन देखने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति पर आरोपी ने आंदोलनकारी समझ कर हमला कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रीति सोसाइटी की ओर जाने वाले रास्ते को जैन बिल्डर ने बंद कर दिया था. इसके चलते परिसर के कुछ लोग आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी, प्रीति सोसायटी निवासी पंकज बुंदेले (40) और उसका मित्र राहुल हजारीपहाड़ मैदान पर खड़े होकर आंदोलन देख रहे थे. आंदोलनकारियों ने कंपाउंड वॉल का गेट तोड़ दिया. इस दौरान जैन बिल्डर के सुपरवाइजर आरोपी धनंजय चोपड़े (50) ने फरियादी को आंदोलनकारी समझ कर उनके साथ विवाद किया और उस पर हमला कर जख्मी कर दिया. साथ ही उसके मित्र के साथ भी मारपीट की. घटना की शिकायत फ़रियादी ने पुलिस से की है. पुलिस ने फ़रियादी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 325, 323 के तहत मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu