नागपुर।(नामेस)। नए वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से विदेश से आने वाले हर यात्री की कोविड जांच अनिवार्य है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित यात्री ‘जीनोम सिक्वेन्सिंग’ करने के निर्देश मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने दिए है. कोविड के नए वेरिएंट के खतरे की गंभीरता का ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य यंत्रणा की तैयारी के संदर्भ में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने मंगलवार को विशेष बैठक ली. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय चिलकर समेत सभी जोनल स्वास्थ्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. विश्व भर में ‘ओमीक्रॉन’ वेरिएंट का खतरा बढा है. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना आदि देश ‘ओमीक्रॉन’ हाई रिस्क की चपेट में है. ऐसी स्थिति में विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. हवाई मार्ग अथवा किसी भी अन्य मार्ग से भारत आने वाले इन तीन देशों से आने वालों की शेष स्क्रीनिंग एवं जांच किए जाने की अलग व्यवस्था आवश्यक है.जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी ‘जीनोम सिक्वेन्सिंग’ भी की जानी चाहिए. इस संबंध में पॉजिटिव पाए जाने वालों के सैंपल मेडिकल, मेयो अथवा एम्स में भेजे जाने के निर्देश मनपा आयुक्त ने दिए.
स्वास्थ्य यंत्रणा को तैयार रखने के आदेश
कोरोना के संभावित खतरे को ध्यान में लेते हुए नागपुर महानगर पालिका अंतर्गत सभी अस्पतालों को तैयार रखने, अस्पताल में पर्याप्त औषधि भंडार, पीपीई किट, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के साथ ही शहर में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति निर्माण होने पर उसका सामना करने के लिए मनपा की स्वास्थ्य यंत्रणा तैयार रखने के आदेश मनपा आयुक्त ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए.