केंद्र से नहीं मिला वैक्सीन का ऑर्डर

 पुणे. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अगले सप्ताह से कोविशील्ड के उत्पादन को कम से कम 50 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया है. उन्‍होंने बताया है कि फार्मास्युटिकल फर्म के पास कोविड-19 वैक्सीन के लिए केंद्र से कोई और आदेश नहीं है. उन्होंने कहा कि हम विभिन्न अफ्रीकी नेताओं के संपर्क में हैं. हमने कोवैक्स के जरिए 400-500 मिलियन डोज के ऑर्डर की समीक्षा की है. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, अमेरिका ने टीके की खुराक का बड़ा दान किया है. हम इसको लेकर तैयारियां कर रहे हैं. कंपनी के प्रमुख अदार पूनावाला ने अक्तूबर में बताया था कि हम भारत सरकार की ओर से टीकों के निर्यात के संबंध में उचित निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कोवैक्‍स कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और कोअलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्ड में इनोवेशन के साथ गावी वैक्सीन गठबंधन द्वारा प्रायोजित है. गावी खुद एक संयुक्त राष्ट्र समर्थक संगठन है जो दुनिया भर में टीकाकरण का समन्वय करता है. भारत में कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम की रीढ़ माने जाने वाली कोविशील्‍ड की निर्माता कंपनी सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी उत्पादन क्षमता को प्रति माह 22 करोड़ खुराक तक बढ़ा दिया है. सीईओ पूनावाला ने कहा, ‘फिलहाल, हम भारत सरकार द्वारा टीकों के निर्यात के संबंध में उचित निर्देश देने का इंतजार कर रहे हैं.’

बच्चों की वैक्सीन लॉन्च करने में जल्दबाजी नहीं
बच्चों के लिए एसआईआई द्वारा निर्मित एक कोरोना वैक्सीन, फरवरी तक लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, पूनावाला का कहना है कि उनकी कंपनी में चल रहे परीक्षणों में किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करेगी. पूनावाला ने कहा, ‘हम फरवरी 2022 तक बच्चों के लिए कोवोवैक्स लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल हम ट्रायल के दौर से गुजर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *