नागपुर।(नामेस)। हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में आउटर रिंग रोड स्थित जयसवाल ढाबे के समीप पुलिस ने रेती से भरा ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक को अवैध रूप से बिना रॉयल्टी चुकाये चंद्रपुर के एक रेती घाट से नागपुर में लाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक व रेती सहित करीब 25 लाख 25 हजार रुपये के माल को बरामद किया है. हुड़केश्वर पुलिस व डीसीपी जोन 4 के विशेष प्रथक को गोपनीय जानकारी मिली थी कि नागपुर शहर में चोरी-छिपे ढंग से रेती की तस्करी हो रही है. इसी सूचना पर हुड़केश्वर परिसर के आउटर रिंग रोड जयसवाल ढाबे के पास पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था. ट्रैप के दौरान ट्रक क्र.एमएच/40 बीएल 9762 को रोकने पर जब ट्रक चालक से ट्रक में भरी रेती की रॉयल्टी व कागजात मांगे गए तो चालक के पास इसके कोई भी कागजात नहीं मिले. पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम दीपक कोहले बताया. उसने ट्रक के मालिक सचिन रामटेके के कहने पर ही चंद्रपुर के रनमोचन घाट से इस रेती को चोरी छुपे ढंग से नागपुर में लाने की बात भी स्वीकार की. जिसके बाद आरोपी ट्रक चालक सहित रेती घाट के ठेकेदार के खिलाफ भी हुड़केश्वर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu