एजेंट ने नकद राशि हड़प कर फाइनांस कराई गाड़ी

नागपुर। (नामेस)। एक व्यक्ति ने राजश्री होंडा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड से दुपहिया सिक्स जी एक्टिवा गाड़ी खरीदने के बदले एक आरोपी को 69 हज़ार रुपये नकद दे दिये लेकिन उस आरोपी ने वह राशि हड़प ली तथा कागजात पर हस्ताक्षर लेकर दुपहिया फाइनांस करा दी. 25 मार्च 2021 को गुरुकृपानगर निवासी नरेंद्र भवरे (29) दुपहिया खरीदने के लिए बजाजनगर थाना क्षेत्र के देवनागर स्थित ताज श्री होंडा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड  के शोरूम में पहुंचे.वहां उनकी मुलाकात नवनीत नगर निवासी तथा राजश्री होंडा में फाइनांस एजेंट आरोपी विशाल राजू कोंडावे के साथ हुई.नरेंद्र भवरे ने विशाल के साथ दुपहिया गाड़ी खरीदने के बारे में बात की. विशाल ने नरेंद्र को झांसे में लेकर 69 हजार रुपये की नगदी उससे ले ली तथा नरेंद्र से जाली कागजातों पर हस्ताक्षर ले लिए. उस समय नरेंद्र की नीयत को भाप नहीं पाया था. जब दुपहिया की क़िस्त जमा नहीं होने पर सहयोग मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक से फ़ोन आया तो उसे आरोपी विशाल की सारी करतूत का पता चला. फ़रियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *