एक्टिव केस अब एक लाख से नीचे

 नई दिल्ली. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा अफ्रीका और यूरोप के बाद एशिया में भी पैर पसार रहा है. भारत में एक दिन पहले ही इस वैरिएंट से प्रभावित दो केस मिले थे, जो कि बाद में बढ़कर छह पहुंच गए. इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9216  नए केस दर्ज हुए. वहीं 391 लोगों की मौत हुई है.आंकड़ों के लिहाज से देखें तो शुक्रवार तक दर्ज हुए मामले एक दिन पहले से तकरीबन 5.6 फीसदी कम हैं. उधर भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 99 हजार 976 पर आ गई है. दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने अधिकारियों की एक टीम दक्षिण अफ्रीका भेजी है. यह टीम कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए निगरानी कदमों और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की तकनीक की परख करेगी.बताया गया है कि टीम को सीधा देश के गौतेंग प्रांत भेजा गया है, जिसे ओमिक्रॉन वैरिएंट का केंद्र माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *