सोनीपत। (एजेंसी)। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 29 नवंबर का संसद कूच स्थगित करने का फैसला लिया है। अब 4 दिसंबर को दोबारा बैठक कर सरकार के रुख की समीक्षा की जाएगी। एसकेएम ने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि एमएसपी पर मोर्चा में दो राय हैं, मगर ऐसा कुछ नहीं है। सभी संगठन मजबूती के साथ खड़े हैं। मांगें पूरी होने के बाद ही घर वापसी करेंगे। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 नवंबर को संसद कूच का कार्यक्रम रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बावजूद किसान संगठन संसद कूच करने पर अड़े थे, लेकिन आज के फैसले से सरकार को कुछ राहत मिलेगी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu