मुंबई। (एजेंसी)।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सईद खान की 3.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली। सईद खान शिवसेना सांसद भावना गवली का निकट सहयोगी है। ईडी ने यह कार्रवाई महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान नामक एक ट्रस्ट के धन की हेराफेरी के आरोप में की है। ईडी ने इसी साल सितंबर में सईद खान को उनके और उनके ट्रस्ट के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। भावना गवली महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से शिवसेना की सांसद हैं। ईडी द्वारा सईद खान के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामलों में जांच की जा रही है। उक्त ट्रस्ट सांसद भावना गवली से जुड़ा है। इसमें करीब 17 करोड़ रुपये की अनियमितता पाई गई है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu