पड़ोसी युवक ने ही घर से उड़ा दिया 2.15 लाख का माल

नागपुर। (नामेस)। कलमना पुलिस थाना अंतर्गत जलाराम नगर में किराए के घर में रहने वाला एक परिवार कलमेश्वर में भागवत कथा सुनने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने फायदा उठाते हुए घर से सोने-चांदी के आभूषणों सहित करीब 2,15,000 के माल पर हाथ साफ कर लिया था। इस मामले में शामिल आरोपी को पुलिस ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के माल को भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल रमेश कुमार वसानी (45) प्लॉट नंबर 17, जलाराम नगर, रेलवे क्रॉसिंग के पास, दिनकर पीसे के घर किराए से रहने वाले कलमना निवासी 14 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार सहित श्री हरि धाम कलमेश्वर में भागवत सुनने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने उनके घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषणों सहित करीब 2,15,000 के माल पर हाथ साफ कर दिया था। फरियादी जब शाम को परिवार सहित घर पहुंचा। तब उन्हें घर का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया। घर में प्रवेश करने पर उन्हें दीवार में अंग्रेजी में राजा भाऊ लिखा हुआ दिखाई दिया। जब उन्होंने घर में रखे कीमती सामान को चेक किया तो वह भी गायब दिखा। चोरी होने की बात का पता चलते ही इसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस से की थी। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि इस चोरी की वारदात को जलाराम नगर निवासी दिनेश खखर नामक युवक ने अंजाम दिया  है। आरोपी दिनेश फरियादी के पड़ोस में ही रहता है और कोई भी काम धंधा नहीं करता है। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।  आरोपी के पास से करीब 1,38,800 के माल को भी बरामद किया गया है। इस कार्यवाही को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल डोंगरे, हवलदार अजय गरजे, दीपक धनौरकर, अशोक तायड़े, सचिन दुबे, और अनिल जाधव ने मिलकर अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *