रिसेप्शन कार्यक्रम के दौरान पैसों से भरा बैग ले उड़ा युवक

नागपुर। (नामेस)।
यशोधरा नगर पुलिस थाने के तहत जश्न लॉन कामठी रोड पर एक शादी के रिसेप्शन के कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोर पैसों से भरे बैग को उड़ा कर ले गया। इस बैग में करीब 65,000 की नकदी थी। घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उन्हें एक अज्ञात युवक दिखाई दिया है, जिसके आधार पर ही उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दिलीप केशवराव पाटणे (56) वर्धमान नगर प्लॉट नंबर 163, नाग मंदिर के सामने निवासी के लड़के स्वप्निल पाटणे की शादी के रिसेप्शन का कार्यक्रम यशोधरा नगर परिसर के जश्न लॉन कामठी रोड पर 21 अक्तूबर की रात शुरू था। उसी दौरान फरियादी के लड़के के दोस्त रिसेप्शन में मिले पैसों के लिफाफों को एक काले रंग के बैग में जमा कर उन्हें पास ही स्थित सोफे रखकर फोटो निकालने के लिए स्टेज पर गए थे। अज्ञात चोर ने चुपके से  नजर चुराकर पैसों से भरे बैग को के उड़ा। इस बैग में करीब 65,000 की नगदी थी। बैग चोरी होने की बात का पता चलते ही इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये तो उन्हें एक और युवक इन पैसों के बैग को ले जाते हुए दिखाई दिया जिसके आधार पर ही पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *