नागपुर।(नामेस)।
जीएमसी में पैरामेडिकल छात्रा पर पिस्तौल तानने वाला आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. नागपुर पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए मंगलवार को उसके छिपने के संभावित सभी ठिकानों पर दबिश दी. जीएमसी अस्पताल में सोमवार शाम खापरखेड़ा के वलनी खदान इलाके में रहने वाले विक्की चकोले नामक आरोपी ने पैरामेडिकल छात्रा पर पिस्तौल तान दी थी. आरोपी ने छात्रा की कनपटी पर बंदूक रखकर ट्रिगर भी दबाया था, लेकिन गनीमत रही की गोली नहीं चली. इस घटना के बाद शहर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल उसकी तलाश तेज कर दी गई. जानकारी के मुताबिक आरोपी विक्की ऑटो से अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में मौजूद लोगों को उसकी मंशा की जानकारी मिलने के बाद रफूचक्कर भी हो गया. आरोपी की तलाश के लिए शहर पुलिस के ही साथ अपराध शाखा के छह दल उसकी तलाश में जुट गए. खापरखेड़ा स्थित उसके घर के ही साथ रिश्तेदारों के घर उसे ढंढा गया. पुलिस का एक दल वर्धा और अमरावती भी गया है. मंगलवार दिनभर पुलिस की टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. बावजूद इसके आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा. इस घटना के बाद मेडिकल अस्पताल में पुलिस ने बंदोबस्त बढ़ा दिया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu