नई दिल्ली.
दक्षिण भारत के 4 राज्यों में बेमौसम बारिश ने कहर बरपा दिया हैं. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में एक्टिव उत्तरी-पूर्वी मानसून ने कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. 24 और 25 नवंबर को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. आंध्र प्रदेश में 30 साल बाद इतने बदतर स्थिति बनी है. कर्नाटक में बेंगलुरु के उत्तरी इलाके में रविवार रात जमकर बारिश हुई. इससे कई इलाकों में पानी भर गया. बेंगलुरु के उपनगर येलहंका में 24 घंटे के अंदर 134 मिलीमीटर बारिश हुई है. कर्नाटक में 3.43 लाख हेक्टेयर फसल बारिश से प्रभावित हुई हैं. 1.5 लाख किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. तमिलनाडु में इस बार सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा वर्षा हुई है. चेन्नई के उपनगर मनाली के कई हिस्सों में भी बाढ़ जैसी स्थिति है. यहां सड़कों पर नाव चल रही हैं. सलेम के मेत्तुर बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. यह बांध कावेरी के डेल्टा क्षेत्र में स्थित जिलों की पानी की जरूरत पूरा करता है. विल्लुपुरम में थेनपेन्नाई नदी और कांचीपुरम में पलार में पानी उफान पर हैं.
आंध्र के 23 गांव बाढ़ में डूबे
आंध्र में अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है. पेन्ना नदी में बाढ़ से नेशनल हाईवे-16 का एक हिस्सा टूट गया है, इससे यातायात बंद हो गया है. यह हाईवे चेन्नई को कोलकाता से जोड़ता है. रेल मार्ग के प्रभावित होने से 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. चित्तूर, कडपा, नेल्लोर और अनंतपुर जिलों के 1.366 गांव बाढ़ में घिर गए हैं। 23 डूब गए हैं। 36,279 लोग प्रभावित हुए हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu