पैरामेडिकल छात्रा पर पिस्तौल तानी!

-दोनों परिचित थे, छात्रा के बातचीत नहीं करने से था खफा और परेशान
-मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई इस वारदात से फैली सनसनी

नागपुर। (नामेस)।
पैरामेडिकल छात्रा पर पिस्तौल तानकर गोलियां चलाने का प्रयास किया गया. सोमवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. देर रात तक पुलिस आरोपी खापरखेड़ा निवासी 25 वर्षीय विक्की झोड़े की खोजबीन में जुटी हुई थी. पीड़ित 24 वर्षीय पैरामेडिकल (बीपीएमटी) की छात्रा है. उसकी विक्की से करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक पर पहचान हुई थी. बाद में यह मित्रता में बदल गई. दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात होती थी. विक्की के बर्ताव पर संदेह होने से उसने पांच-छह माह पहले बातचीत बंद कर दी थी. इससे विक्की संतप्त था. वह पीछा करके धमकाता रहता था. छात्रा ने इसकी पुलिस से शिकायत भी की थी. आज दोपहर बाद 4 बजे छात्रा डीन कार्यालय के पास स्थित लायब्ररी से जा रही थी. कुछ देर पहले ही विक्की डीन कार्यालय परिसर स्थित पार्किंग में आया. उसने छात्रा को फोन करके पार्किंग में आने को कहा. छात्रा और विक्की के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई. इसी दौरान छात्रा की परिचित दो-तीन सहपाठी वहां आई. छात्रा ने उक्त छात्राओं को विक्की द्वारा परेशान किए जाने का बताया. परिचित छात्राएं आने से पीड़ित उनके साथ जाने लगी. विक्की पुन: छात्रा को रोककर ‘मेरे से बात क्यों नहीं करती हो’ धमकाने लगा. छात्रा द्वारा कोई प्रतिसाद नहीं दिए जाने पर विक्की ने पिस्तौल निकाल ली. उसने पहले खुद की कनपटी तथा बाद में छात्रा की कनपटी पर पिस्तौल तान दी.  उसने दो-तीन दफा पिस्तौल का ट्रिगर दबाया, लेकिन कोई फायर नहीं हुआ. इसी बीच पीड़ित और उसके साथ मौजूद छात्राएं खुद के बचाव के लिए शोर मचाने लगीं. मेडिकल परिसर के सुरक्षा कर्मी और अन्य छात्र मदद के लिए दौड़े. यह देखकर विक्की पार्किंग की दीवार फांदकर मेडिकल परिसर के पिछले हिस्से से फरार हो गया. इस वारदात का पता चलते ही चिकित्सक और मेडिकल कर्मियों में दहशत फैल गई. क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय पंडित, जोन चार के नुरुल हसन, अजनी के पीआई तलवारे मौके पर पहुंच गए. छात्रा ने पूछताछ करने पर प्रकरण की जानकारी दी. इसके बाद अजनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की 6 टीम बनाकर विक्की की खोज में कई स्थानों पर दबिश दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *