नागपुर। (नामेस)।
सदर परिसर के मोहता बंगले के पास सड़क से जा रहा एक 52 वर्षीय दुपहिया सवार उस समय एक दुर्घटना का शिकार हो गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोला, जिसके कारण उस दुपहिया चालक की उस कार के दरवाजे से टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जिसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर 2021 के दरमियान फरियादी सफीउर रहमान हबीबउर रहमान (25) हनुमान मंदिर रोड छावनी निवासी का काका अतीकउर रहमान गुलाबनबी (52) अपनी दो पहिया गाड़ी क्रमांक एमएच 31 बीटी 8159 से सदर परिसर के मोहत्ता बंगले के पास एक्सिस बैंक के बाजू के रोड से पागलखाना चौक की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 40 सीए 1858 सड़क किनारे खड़ी थी। इस गाड़ी के चालक ने आगे पीछे नहीं देखते हुए अचानक अपनी कार का दरवाजा खोला, जिसकी चपेट में आकर अतीक उर रहमान की दोपहिया गाड़ी उससे टकरा गई और वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तब एलेक्सिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया और बाद उन्हें मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया। परंतु उपचार के दौरान ही सोमवार को उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 283, 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu