नागपुर।(नामेस)।
तहसील और गणेशपेठ परिसर में आतंक मचाने वाले अपराधी फैजान उर्फ राज काल्या रशीद खान (24) पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेशानुसार एमपीडीए की कार्रवाई की जा रही है। वह हंसापुरी का निवासी है। फैज़ान पिछले कई सालों से तहसील और गणेशपेठ थाने के अंतर्गत सक्रिय है। मोमिनपुरा और बजरिया इलाके में उसकी अक्सर स्थानीय नागरिकों और दूसरी गैंग के सदस्यों के साथ कहासुनी हो जाती थी। कई बार यह विकराल रूप भी धारण कर लेता था। फैज़ान पर गंभीर हमले, हत्या, मारपीट, डकैती, गुंडागर्दी, जैसे कई आरोप हैं। 2016 में तहसील पुलिस ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत ऐहतियाती कार्रवाई की थी। उसके बाद भी उसने सुधरने का नाम नहीं लिया। इसलिए अक्तूबर 2018 में उसे दो साल के लिए नागपुर जिलाबदर कर दिया गया था। बार-बार कार्रवाई के बावजूद फैजान आपराधिक मामलों को अंजाम देता रहा। इसलिए तहसील पुलिस ने उसपर एमपीडीए लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया। क्राइम ब्रांच के एमडीपीए सेल ने सभी दस्तावेजों की जांच की और पुलिस कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने रविवार को फैजान पर एमपीडीए लगाने का आदेश जारी किया और उसे येरवड़ा जेल ले जाने का आदेश दिया गया। वह फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में कैद है।