नागपुर। (नामेस)।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल में माओवादियों द्वारा शुक्रवार रात 2 बजे पटरियों में किए गए ब्लास्ट के चलते शनिवार को हावड़ा से नागपुर आने वाली ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया. कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं. इनमें ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 6.41 घंटे, 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस 02.40 घंटे, 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 51 मिनट, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 01.42 घंटे, 00114 शालीमार-एलटीटी कोविड स्पेशल 08.21 घंटे, 09206 हावड़ा-पोरबंदर फेस्टिवल स्पेशल 07.08 घंटे और ट्रेन 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 05.53 घंटे की देरी से चलीं.
नहीं लगी थी हेल्प डेस्क, यात्री हुए परेशान
शनिवार सुबह गीताजंलि के अलावा अन्य कोई भी ट्रेन अपने निर्धारित समय के आस-पास भी नहीं पहुंचीं. ऐसे में ट्रेनें लेट होने से यात्रियों ने उप स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में पूछताछ शुरू कर दी. उधर कार्यालय के बाहर हेल्प डेस्क न होने के चलते यात्रियों को ट्रेन की सटीक जानकारी मिलने में भारी परेशानी हुई. शाम तक ड्यूटी पर मौजूद उप स्टेशन प्रबंधक यात्रियों को जानकारी देते रहे. फिलहाल सटीक जानकारी नहीं मिलने के चलते यात्रियों को काफी देर तक स्टेशन पर ही रुकना पड़ा.