पीएफ के पैसे तो काटे, मगर जमा कराए अपने खाते में!

 -सिक्योरिटी गार्ड आॅफिस में काम करने वाले कर्मचारी की करतूत
-मालिक के कोरोना-ग्रस्त होने का फायदा उठाया

नागपुर। (नामेस)।
एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत स्थित एक सिक्योरिटी गार्ड के आॅफिस में बतौर कैशियर काम करने वाला एक युवक पिछले एक साल से  मालिक से धोखाधड़ी कर रहा था। मालिक के कोरोना संक्रमण  से ग्रसित होने का फायदा उठाते हुए यह युवक सुरक्षा रक्षकों के पीएफ के पैसे को उनके खाते में जमा नहीं करवाते हुए अपने खाते में जमा करवा रहा था। इस बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी महेश उत्तमराव चव्हाण (39) फ्लैट नंबर 401, कृष्ण विहार इसासनी हिंगना रोड निवासी के सिक्योरिटी आॅफिस में आरोपी मयंक किशोर कोल्हाटकर (30) यशोदा गोकुल ब्लॉक नंबर 1, फ्लैट नंबर 206, केडीके कॉलेज के पास नंदनवन निवासी कैशियर के रूप में कार्य करता है। फरियादी को कोरोना संक्रमण होने के बाद  वह घर में आइसोलेशन में था, उसी दौरान 11 मई 2020 से 10 मई 2021 के दरमियान आरोपी ने फरियादी के गोपाल नगर स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से सिक्योरिटी गार्डों की सैलरी देने के बहाने बैंक का ओटीपी नंबर हासिल किया और बैंक में सिक्योरिटी गार्डों के पीएफ के पैसों को नहीं भरते हुए अपने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किया। इस तरह आरोपी ने करीब 2,60,420 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किये। धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 408, 420 के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *