अवैध शराब विक्रेताओं पर चला पुलिस का डंडा

 नागपुर। (नामेस)।

पांचपावली पुलिस ने 2 शराब विक्रेताओं और तहसील थाने के तहत भारत माता चौक स्थित चमन भोजनालय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 ग्राहकों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. विक्रेताओं को केवल ग्राहकों को शराब बेचने और खड़े होकर पीने देने की अनुमति थी.  प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमाल चौक में संजय बार के पीछे ईश्वरलाल जायस्वाल शराब बेचने का काम करता है. उसे केवल ग्राहकों को खड़े रहकर शराब पीने देने की अनुमित प्राप्त थी. लेकिन वह दूकान के सामने की जगह पर अतिक्रमण करके वहां टेबल-कुर्सी लगाकर ग्राहकों को बैठने दे रहा था. साथ ही शराब और अन्य खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध करा रहा था. पुलिस ने यहां छापेमारी की तो 2 ग्राहक टेबल पर बैठकर शराब पीते नजर आये. उनके साथ पुलिस ने अन्य 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया जो शराब परोस रहे थे. इसी प्रकार, पुलिस ने शोभा खेत में शेंडे कंट्री लिकर दूकान पर भी रेड मारी. दूकान का संचालक राजेश गोपाल शेंडे ने भी अतिक्रमण कर ग्राहकों को पीने के लिए बैठने की व्यवस्था कर रखी थी. पुलिस ने यहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया. भारत माता चौक स्थित चमन सावजी भोजनालय में छापा मारकर पुलिस ने 12 ग्राहकों को शराब पीते हुए पकड़ा है। इसके साथ ही भोजनालय के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी मामलों में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *