नागपुर। (नामेस)।
सक्करदरा पुलिस थाना अंतर्गत एक स्क्रैप की दुकान में काम करते समय चार पहिया गाड़ी के गैस किट को निकालते दौरान दुकान में काम करने वाला एक युवक जल कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने दुकान के मालिक को लापरवाही बरतने के चलते युवक की मौत का ज़िमेदार मान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.शिवनगर झोपड़पट्टी, नंदनवन निवासी अमजद रहमान शेख (35) 3 अगस्त को चार पहिया गाड़ी की गैस किट को खोलते समय अचानक आग लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. 7 अगस्त को उपचार के दौरान अमजद की मौत हो गई. इसमे पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बड़ा ताजबाग निवासी आरोपी शेख अजरुदीन शेख रियाउद्दीन की सक्करदरा परिसर में एम.एम. स्क्रब ट्रेडर्स नामक से दुकान है. उसी दुकान में अमजद रहमान शेख काम करता था. काम के दौरान ही गाड़ी की गैस किट को खोलते समय अचानक गैस लीक होने के कारण आग भड़क गई थी. जिसकी चपेट में आने से ही अमजद गंभीर रूप से जल गया था.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu