पति-पत्‍नी बना रहे थे सर्राफा व्यापारियों को निशाना

नागपुर।(नामेस)।

आर्थिक तंगी के चलते शिक्षित अकाउंटेंट महिला नागपुर शहर के सर्राफा व्यापारियों को अपना निशाना बना रही थी. सीसीटीवी कैमरे में मिले सुराग के आधार पर हालांकि तहसील पुलिस की टीम ने इस महिला को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला ने अभी तक तहसील के दो सर्राफा व्यापारियों के यहां चोरी करने की बात कबूल की है और पुलिस ने आरोपी महिला व उसके पति के पास से 3,12,448 रुपए के माल बरामद किया है.नागपुर शहर में त्यौहारों के चलते पुलिस ने सभी सर्राफा व्यापारियों के एक मीटिंग लेकर उन्हें अपनी अपनी दुकानों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके शहर में त्योैहारी सीजन में कई सर्राफा व्यापारियों के यहां चोरी की कई वारदातें हुई हैं. तहसील पुलिस थाने के इतवारी स्थित 2 सर्राफा व्यापारियों की दुकानों में 21 और 25 अक्‍तूबर के दौरान चोरी की घटनाएं सामने आई थी. गुलाबचंद साहेब लाल सराफ और किरण कोठारी नामक ज्वेलर्स के यहां एक अज्ञात महिला ने नजर चुरा कर करीब ढाई लाख रुपए के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया था. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इन दोनों ही दुकानों में मिले सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही महिला की कद काठी एक समान थी. जिसके आधार पर इस महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया.पकड़ी गई महिला मेडिकल चौक रामबाग निवासी छाया भोयर (28) है.  पूछताछ में इस महिला ने बताया कि इसकी पहचान राकेश भोयर के साथ से 1 साल पहले हुई थी. यह महिला नागपुर के एक प्रसिद्ध होटल में अकाउंटेंट के रूप में काम करती है वहीं राकेश भी उसी होटल में वेटर के ऊपर काम करता था. तब उनका आपस में प्रेम हुआ और इस महिला ने राकेश के साथ शादी कर ली.  आरोपी महिला मूल रूप से छिंदवाड़ा पांडुरना निवासी है. वह इससे पहले भी उसकी शादी हो चुकी है परंतु उसने अपने पति को तलाक दे दिया था. छिंदवाड़ा में उसका एक भाई है और उसके मां बाप नहीं होने के कारण उसका भरण पोषण भी यह युवती ही करती थी.

आर्थिक तंगी के चलते महिला ने उठाया कदम
राकेश के साथ शादी होने के बाद उसे एक बच्ची भी हुई जिसके कारण उसे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी. बच्चे के भरण पोषण और अपने भाई के लिए पैसे भेजने के कारण उसे आर्थिक तंगी होने लगी थी. जिसके चलते वह अपने पति के साथ मिलकर आसानी से पैसे बनाने के लिए सर्राफा व्यापारियों के यहां इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगी. पुलिस ने आरोपी महिला के पास 3,12,448 रुपए के माल भी बरामद किया है और आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *