नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की परेशानी बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, आर्यन मामले में 25 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाने वाले प्रभाकर सइल ने यह खुलासा किया है कि वानखेड़े रंगदारी मांगने की साजिश में शामिल थे. मंगलवार को सइल से तकरीबन 3 घंटे पूछताछ हुई. इससे पहले सोमवार को उसे 10 घंटे पूछताछ हुई थी.एनसीबी की विजिलेंस टीम को हेड करने वाले डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए प्रभाकर को बुधवार को फिर से आने को कहा गया है. टीम के सामने सैम डिसूजा और अन्य लोगों को भी जल्द बुलाया जा सकता है.प्रभाकर सइल के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, एनसीबी अभी प्रभाकर का बयान दर्ज कर रही है. ये स्पष्ट तौर पर साजिश है और खेल पैसे की उगाही के लिए किया गया. इसमें अकेले समीर वानखेड़े नहीं हैं. हो सकता है कि एनसीबी से और भी लोग शामिल हों. खंडारे ने कहा कि अब हमें बताया जा रहा है कि एनसीबी की स्पेशल एसआईटी टीम भी प्रभाकर सइल से पूछताछ करना चाहती है. हमने उनसे पहले नोटिस देने के लिए कहा है. हम सरकार से अपील करते हैं कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करे.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu