नई दिल्ली.
भारत कोरोना महामारी से जंग जीतने में लगातार कामयाब हो रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में केवल 10,126 नए मामले सामने आए हैं. ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं.वहीं, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 332 लोगों की मौत हो गई है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 32 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में सक्रीय मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.