विश्वास ही शिव का दूसरा स्वरूप है: संजय महाराज

नागपुर।(नामेस)।                                            
विश्वास ही शिव का दूसरा स्वरूप है. यह उद्‌गार विंध्य पीठाधीश्वर बालयोगी अंतरराष्ट्रीय संत संजय महाराज ने व्यक्त किए. अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राह्मण महासभा की ओर से अमृत भवन, उत्तर अंबाझरी मार्ग में आयोजित श्री राम कथा के द्वितीय दिन का पुष्प पिरोते हुए संत संजय महाराज ने कहा कि ‘बिनु विश्वास भगति नहिं, तेहि विनु द्रवहु न राम’ हमारे जीवन में जितने धार्मिक उपक्रम होते हैं, उनका परम लक्ष्य भक्ति प्राप्त करना है और उस भक्ति की प्राप्ति तब होगी जब हमारे जीवन में विश्वास होगा. विश्वास अर्थात शिव.भवानी शकरौ वन्दे श्रद्धा विश्वास रुपिणी।अर्थात शिव और पार्वती श्रद्धा और विश्वास के स्वरूप है. महाराजश्री ने कहा कि जीवन में संशय नहीं करना चाहिए, क्योंकि संशय से व्यक्ति स्वयं का नाश कर लेता है- ‘संशय आत्मा विनय आत्मा विनश्यति’. श्री सद्गुरु के चरणों में विश्वास ही भक्ति एवं मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करता है.कथा के मुख्य यजमान महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्र व सावित्री मिश्र, राजेश प्रसाद पांडेय व शशिकला पांडेय, रवींद्र कुमार पांडेय व अरुणा पांडेय हैं. सोमवार के यजमान ओमप्रकाश मिश्र तथा प्रेम शंकर चौबे थे.रामकथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रहेगा. आज श्रीराम जन्मोत्सव, 10 नवंबर को सिया पिया मिलन, 11 नवंबर को भरत मिलाप, 12 नवंबर को हनुमान चरित्र व सुंदरकांड होगा. 13 नवंबर को कथा में श्रीराम राज्याभिषेक के बाद शाम 5 बजे पूर्णाहुति, रात 8 बजे महाप्रसाद होगा. कथा की सफलतार्थ महामंत्री राजेश पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, प्रेमशंकर चौबे, रत्नेश्वर तिवारी, केशवकांत तिवारी, शैलेश पांडेय, ब्रजेश मिश्र, अजय त्रिपाठी, मनोज पांडेय, जयराम दुबे, जीवन शुक्ला आदि प्रयासरत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *