पुलिस स्टेशन की प्रस्तावित जगह पर अतिक्रमण

भंडारा:

पुलिस स्टेशन को अपने अधिकार  की जगह मिले इसलिए वरठी ग्राम पंचायत के पुलिस स्टेशन के लिए सरकार जगह मिले इस बात को ध्यान में रखकर प्रस्ताव रखा. पुलिस स्टेशन के प्रस्तावित जगह पर  अतिक्रमण करने की बात पर आश्चर्य व्यक्ति किया जा रहा है.अतिक्रमण धारकों ने इस जगह पर धाबा बोलकर वहां निर्माण कार्य भी किया है. यह मुद्दा परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बारे में बरठी के सरपंच ने विभिन्न क्षेत्रों में शिकायत की थी.  विशेष तौर पर पिछले छह वर्ष से वरठी पुलिस स्टेशन किराये की इमारत में है. पुलिस विभाग लगातार पुलिस स्टेशन की खुद की इमारत के लिए जगह की मांग कर रहा था. जिले का वरठी गांव अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है, इस वजह से 2015 को वरठी की पुलिस चौकी का रूपांतरण पोलिस स्टेशन में हुआ. मोहाडी तहसील के वरठी तथा करडी में एक ही दिन पांच नवंबर 2015 को दोनों पुलिस स्टेशन का उद्घाटन तत्कालीन पालक मंत्री डॉ. दीपक सावंत के हाथों किया गया.उक्त उद्घाटन समारोह में नाना पटोले, मोहाडी-तुमसर क्षेत्र के विधायक चरण वाघमारे भी उपस्थित थे.उद्घाटन मौके पर वरठी में पुलिस स्टेशन की मालिकाना अधिकार की इमारत न होने से वरठी पुलिस स्टेशन का उद्घाटन उसी पुलिस चौकी में स्थित भाड़े के कमरे में किया गया, लेकिन यह उचित न दिखने की वजह से पालक मंत्री तथा उस समय के सांसद ने ही सिर्फ छह माह में ही पुलिस स्टेशन के लिए जगह उपलब्ध कराएंगे, ऐसा  आश्वासन दिया था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी आश्वासन की पूर्ति नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *