रमई घरकुल योजना के पात्र हितग्राहियों का मोर्चा कल

नागपुर।(नामेस)।

रमई घरकुल योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को न्याय दिलाने एवं महाविकास आघाड़ी की सरकार को जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्लम आघाड़ी, महिला आघाड़ी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बुधवार सुबह 11 बजे संविधान चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य मोर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस मोर्चे का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले, नागपुर शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके और महापौर दयाशंकर तिवारी करेंगे। इस मोर्चा के संबंध में सोमवार को मोर्चा के मुख्य संयोजक भाजपा प्रदेश सचिव एडवोकेट धर्मपाल मेश्राम की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई।समीक्षा बैठक में अशोक मेंढे, पूर्व विधायक डॉक्टर मिलिंद माने, गिरीश देशमुख, सुनील मित्रा, पार्षद नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, सतीश सिरसवान, बंडू सिरसाठ, परशु ठाकुर, रामभाऊ अंबुलकर आदि उपस्थित थे।कहा गया है कि रमई घरकुल आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के साथ महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा अन्याय किया जा रहा है और इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए यह मोर्चा निकाला जा रहा है। नागपुर महानगरपालिका को 40 करोड़ रुपए प्रदान किया जाए, ताकि रमई घरकुल आवास योजना के पात्र लाभार्थी नागपुर में स्थायी घर बना सकें।भाजपा प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले, नागपुर शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, महापौर दयाशंकर तिवारी के साथ विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक विकास कुंभरे, विधायक मोहन मते, विधायक गिरीश व्यास, विधायक नागो गाणार, प्रोफेसर संजय भेंडे, एडवोकेट धर्मपाल मेश्राम, अर्चना डेहनकर, अशोक मेंढे, डॉ. मिलिंद माने, अश्विनी जिचकार आदि नेता एवं पदाधिकारी मोर्चा का नेतृत्व करेंगे। इस समीक्षा बैठक का समापन गिरीश देशमुख ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *