पारशिवनी:
बारिश तथा ओवरलोड वाहनों की वजह से पारशिवनी-खापरखेडा-नागपुर मार्ग पूरी तरह से उखड़ गया था. मार्ग के बीचोबीच अनेक बडे गड्ढे निर्माण हो गए थे. जिसकी वजह से बडे वाहनों केस साथ दुपहिया चलाने वाले चालकों को भी इस मार्ग से गुजरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था. कई बार इस मार्ग पर छोटी-बडी दुर्घटनाएं भी हो रही थी. जिसमे वाहन चालक जख्मी हो जाते थे.इस मार्ग की दयनीय अवस्था के बारे में यहां के सामजिक कार्यकर्ता गौरव पणवेलकर नागरिकों के साथ मिलकर संबंधित विभाग में शिकायत की थी. लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद पणवेलकर ने संबंधित अधिकारियों की अनदेखी को शिवसेना विधायक आशीष जैसवाल तथा सांसद कृपाल तुमाने से की. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद तुमाने व विधायक जैसवाल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इस मार्ग की मरम्मत करने के आदेश दिए.गुरुवार से इस मार्ग का काम शुरू हो गया है. यह मार्ग जल्द आम वाहनों के लिए पुन: शुरू हो जाएगा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu