रिजवान तेडी पर एमपीडीए

नागपुर।(नामेस)।

गणेशपेठ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोधीपुरा, बजरिया निवासी एवं वांछित अपराधी रिजवान उर्फ तेडी हसन अंसारी (24) पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने एमपीडीए लागू किया है। अभियुक्त के खिलाफ गणेशपेठ पुलिस थाने में मारपीट, लोगों को हथियार से धमकाना, धमकी देना, दंगा करवाना और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने पिछले साल भी उसके खिलाफ निवारक कार्रवाई की थी, क्योंकि वह लगातार अपराधिक मामलों में शामिल था। लेकिन रिजवान में कोई सुधार नहीं आया। उसकी असामाजिक गतिविधियां चलती ही रहीं। डीसीपी लोहित मतानी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत क्षीरसागर ने उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड एकत्रित कर अपराध शाखा को भेज दिया। क्राइम ब्रांच के एमपीडीए सेल ने एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस कमिश्नर को भेजा। शनिवार को पुलिस आयुक्त ने रिजवान के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए। उसे नासिक सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। वह फिलहाल नागपुर जेल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *