रांची। (एजेंसी)।
झारखंड के खूंटी जिले के तपकारा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल तपकारा निवासी पंकज चौधरी (45) की रविवार की सुबह रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इस मामले में तीन आरोपियों इश्तियाक मियां उर्फ ताजो, नाजिर अन्सारी व सुहैल आलम को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इनके विरुद्ध तपकारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.पंकज चौधरी की मौत की खबर पाकर आक्रोशित ग्रामीण तपकारा थाना के पास जमा हो गए. वे मृतक के परिवार को मुआवजा देने, उसके दिव्यांग बच्चों को पेंशन तथा पत्नी को विधवा पेंशन और आवास देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर विधायक कोचे मुंडा भी तपकारा पहुंचे. उन्होंने ने भी मौके पर उपस्थित डीडीसी अरुण कुमार सिंह मुंडा, एसडीओ सैयद रियाज अहमद से पीड़ित परिवार को मुआवजा आदि देने की मांग की. डीडीसी व एसडीओ ने कहा कि घटना मर्माहत करने वाली है. प्रशासन के स्तर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. प्रशासन द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार को विधायक कोचे मुंडा की उपस्थिति में 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. पंकज अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे दिव्यांग हैं. एक बेटी अभी नौवीं कक्षा में पढ़ती है. अब परिवार का गुजारा कैसे चलेगा, इसकी चिंता परिवार वालों को है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu