गोंडपिपरी में पंचशील बुद्ध विहार में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह

गोंडपिपरी 

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर, 15अक्टूबर को 11 बजे गोंडपिपरी के पंचशील बुद्ध विहार में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 14अक्टूबर को अशोका विजयदशमी के दिन नागपुर में बौद्ध धम्म की दिक्षा दि. उपस्थित पांच लाख अनुयायियों को बौद्ध धम्म दिया। यह दिन बौद्ध बंधु धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के रुप मे मनाते है. भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष राजू झाडे ने सुबह 11 बजे पंचशील बुद्ध विहार में पंचशील झंडा फहराया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर तथा तथागत बुद्ध और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की गई।तत्पश्चात सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना की गई और सभी को धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।इस अवसर पर उपस्थित कुछ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया।इस समय रमाबाई महिला मंडळ अध्यक्ष विशाखा फुलझेले, सचिव पुष्पलता देवगडे, भारतीय बौद्ध महासभा सचिव प्रशांत कोसनकर,उपाध्यक्ष दीपक मानकर, संदीप ऊराडे ,पुरुषोत्तम झाडे ,गजानन दुर्गे ,केशव देठे, विक्रम देवगडे, सिद्धार्थ युवा ग्रृपके अध्यक्ष सत्यशील पुणेकर, सचिव अमोल दुर्याेधन तथा युवा कार्यकर्ते उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *