दिनदहाड़े डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ

नागपुर। (नामेस)।

देवी के दर्शन के लिए कोराडी मंदिर गए परिवार के घर से अज्ञात चोरों ने आभूषणों समेत  करीब 1.45 लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्लॉट नंबर 125, श्रीनगर मानेवाड़ा निवासी फरियादी राजेन्द्र अजाबराव अवारे (58) अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित देवी के दर्शन के लिए मंगलवार दोपहर कोराडी मंदिर गए थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर लोहे की अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण व नगदी 10 हजार सहित करीब 1.45 लाख के माल को चुरा लिया।
जब राजेन्द्र अपने परिवार सहित शाम करीब 3 बजे घर वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई नजर आई। घर में सारा सामान बिखरा हुआ दिखा  और अलमारी में रखे आभूषण और नगदी गायब दिखी।
इस घटना की शिकायत तब पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

गोदाम से उड़ाया 1.78 लाख का माल

-5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-मोटर पंप बनाने वाली कंपनी का था गोदाम

नागपुर। (नामेस)।
वाड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पानी की मोटर के स्पेयर पार्ट्स लाकर मोटर पंप बनाने वाली कंपनी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने गोदाम में रखे वायर समेत करीब 1.78 लाख रुपयों का माल चुरा लिया था। इस मामले में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण अपार्टमेंट के सामने खरे टाउन धरमपेठ निवासी फरियादी आशीष प्रकाश डागा (47) ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी आइकॉन इंडस्ट्रीज प्लॉट नंबर 31, जय मंगलमूर्ति सोसाइटी में स्थित कंपनी में चोरी हुई थी।
इस कंपनी में पानी की मोटर के स्पेयर पार्टस् लाकर पानी की मोटर बनाने का कार्य किया जाता है। घटना वाले दिन कंपनी बंद कर सभी लोग शटर को ताला लगाकर घर चले गए थे। दूसरे दिन कंपनी में काम करने वाले मजदूर ज्ञानेश्वर नांदे जब गोदाम खोलने के लिए आए तो गोदाम का ताला नजर नहीं आया। साथ ही शटर  भी खुला हुआ नजर आया।
अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था और अंदर रखी एलुमिनियम व कॉपर की वायर, सीपीयू समेत करीब एक लाख 78 हजार 662 रुपयों का माल चुरा लिया था। इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रमाबाई चौक अंबेडकर नगर कंट्रोल वाड़ी निवासी मनोज भुरे, रोहित उर्फ मडी अमर रामटेके (20), गोकुलपेठ हनुमान गली निवासी रोहित यशवंत साठे (20), मयूर नगर नारी निवासी भुनेश बारामासे (21), भरतनगर अंबाझरी निवासी प्रशांत कुमार संजीव कुमार सिंह (25)का समावेश है।
इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त नूरुल हसन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ललिता तोड़ासे, पुलिस उप निरीक्षक साजिद अहमद, हवलदार प्रमोद गिरी, संतोष उपाध्याय, मोनिंदर  इनवते, ईश्वर राठौड़, बंडू सिंह जाधव और शिव शंकर से रोठे ने अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *