नागपुर। (नामेस)।
गुजरात के एक ठग ने शादी करके महिला और साले को 5.75 लाख का चूना लगा दिया. 10 माह से गायब पति के खिलाफ महिला ने लकड़गंज थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है. आरोपी सैयद इकामुद्दीन काजी (51) भरूच, आनंद, गुजरात है.
पीड़ित 38 वर्षीय नाजिया से इकामुद्दीन ने शादी की थी. उसने जरूरी काम का झांसा देते हुए नाजिया से 2.50 लाख रुपए लिए. काम करने के बहाने गुजरात लौट गया. नाजिया का भाई आरामशीन चलाता है. इकामुद्दीन ने नाजिया के भाई को फोन करके आरामशीन का लाइसेंस दिलाने का झांसा दिया. उसने नाजिया के भाई को लाइसेंस बनाने के लिए पैसे भेजने को कहा. नाजिया के भाई ने उसके खाते में 3.25 लाख रुपए जमा किए. इकामुद्दीन ने दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान यह जालसाजी की.
नाजिया ने इसकी लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आपराधिक षड़यंत्र का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. इकामुद्दीन के अन्य महिलाओं से भी ठगी किए जाने का संदेह है.
Monday, November 25, 2024
Offcanvas menu