अजय की मदद के लिए आगे आए हाथ

पारशिवनी.

तहसिल क्षेत्र कोलीतमारा निवासी 26 वर्षीय अजय कोकोडे की एक सड़क हादसे में एक पांव की हड्डी टूट गई थी. घटना के बाद उदय उर्फ गज्जू यादव उसे तत्काल कामठी के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसके पांव की शल्य क्रिया कर सफल इलाज किया गया.
अजय उम्दा कबड्डी के खिलाड़ी है. 13 सितंबर को भागिममाहिरी परिसर से गुजरते हुए एक हादसे में उनकी टांग की तीन जगह से हड्डी टूट गई थी. अजय के परिवार की आर्थिक स्थिति नाजुक थी. पिता हिरामन दिव्यांग है. मां भी खेत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रही है. घर के जिम्मेदारी अजय पर ही थी. लेकिन इस हादसे के कारण अजय के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. इलाज कराने के लिए पैसे न होने से अजय भी मजबूर था. जिसके कारण पांव की तकलीफ बढ़ती गई. अजय की इस मजबूरी को देखकर उदयसिंह रह नहीं पाए और उन्होंने तत्काल उसे अच्छे अस्पताल में दाखिल कराकर उसके पांव का इलाज कराया. इस समय अजय को लगने वाले रक्त का इंतजाम भी उन्होंने किया. उदयसिंह के इस नेक काम में कोलितमरा निवासी  राजू कोडवते, पाली सावली के  सरपंच राजेंद्र ठाकुर, पूर्व उपसरपंच कोलितमरा विट्ठल पाटिल, रामचरण करना के पूर्व  पंचायत समिति सदस्य, भिवराज उइके, पूर्व उपसरपंच भोजराज परतेती, आकाशझेप के  सदस्य सुरेंद्र सांगोडे ने सहयोग कर मानवता धर्म निभाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *