लखनऊ।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से आठ घंटे पूछताछ की गई. इस दौरान आशीष मिश्रा से लखीमपुर हिंसा से जुड़े करीब 40 सवाल पूछे जाने की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आशीष मिश्रा को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. इसके बाद उनकी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हो सकती है. आशीष मिश्रा के मोबाइल जब्त करने की खबरें भी सामने आई है.
बता दें, आशीष मिश्रा अपने खिलाफ दूसरा समन जारी होने के बाद शनिवार को चार वकीलों के साथ लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे. वे लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हैं.
आशीष मिश्रा शुक्रवार को नोटिस के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था. दूसरे नोटिस में आशीष मिश्रा को चेतावनी दी गई कि अगर वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.