नागपुर। (नामेस)।
मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नागपुर ने ट्रेन संख्या 02616 दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस से विदेशी शराब और 10 ट्राली बैग समेत 2,61,480 रुपये की शराब पकड़ी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीटी एक्सप्रेस सुबह 10.15 बजे प्लेटफार्म 2 पर पहुंची. आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन के एसी कोच में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है. ट्रेन के आते ही पीआई आरएल मीना के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक सीताराम जाट, मुनेश गौतम, राजेश गड़पालवार, अनिल उसेंडी तथा मनोज काकड ने तलाशी शुरू कर दी.
इसी बीच वातानुकूलित कोच बी-03 के सीट 41 से 46 के नीचे कुछ बैग संदिग्ध अवस्था में नजर आए. कोच के यात्रियों ने इन्हें अपना बताने से इंकार कर दिया. इन बैग को खोलकर देखा गया तो उनमें शराब की बोतलें नजर आईं.
हालांकि इस समय तक ट्रेन के चलने का समय हो गया था. ऐसे में तुरंत 7 ट्राली बैग को ट्रेन से उतार लिया गया, जबकि बाकी 3 बैग सेवाग्राम पोस्ट में तैनात एपीआई कृष्णनंद राय को सूचित कर उतारे गए. इन 10 ट्राली बैग में आरपीएफ ने 2,31,480 रुपये की शराब समेत 2,61,480 रुपये का माल जब्त किया. आगे की कार्यवाही के लिए मामला एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया. उक्त कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में पूरी की गई.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu