नागपुर। (नामेस)।
धंतोली पुलिस थाना अंतर्गत बंगाली नाइट स्कूल के सामने एक युवती से तीन मोटरसाइकिल सवार मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महल दसरामूर्ति चौक निवासी खुशी दीपक भट्ट (18) अपनी एक्टिवा गाड़ी से आंबेडकर कॉलेज में एडमिशन करने के लिए अंडर ब्रिज चौक से कांग्रेस नगर चौक की ओर जा रही थी। उसी दौरान बंगाली नाइट स्कूल के सामने उसके फोन की बेल बजी तो वह रुकी और बैग में से मोबाइल निकाल कर उस पर बात करने लगी। उसी समय मोटरसाइकिल पर तीन युवक वहां पहुंचे और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
युवती ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जब जांच की तो उसमें आरोपियों के मोटरसाइकिल का नंबर मिला, जिसके आधार पर ही पुलिस ने आरटीओ से गाड़ी मालिक की खोज की। यह गाड़ी नाबालिग आरोपी के पिता की थी।
इसके बाद पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों जाटतरोड़ी निवासी घनश्याम पटेल, अमन कालीमाती सहित नाबालिग को हिरासत में ले लिया। उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन और इस घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है।