नागपुर.
डेंगू प्रतिबंधात्मक उपाय योजना अंतर्गत शहर में मनपा की ओर से जोन निहाय सर्वेक्षण किया जाया रहा है. इस अभियान के तहत मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू बाधितों के परिसर में सर्वेक्षण कर आवश्यक उपाय योजना की जा रही है. मंगलवार को शहर के 4622 घरों का सर्वेक्षण किया गया.
सर्वेक्षण किए गए घरों में से कुल 94 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है. जब कि 18 घरों में बुखार के मरीज मिले हैं. 47 रक्त के नमूने लिए गए हैं. 13 कूलर में मच्छरों के इल्लियां पाई गई हैं. 59 कूलर में 1 फीसदी टेमिफॉस सोल्यूशन तथा 39 कूलर में 2 फीसदी डिफ्लूबेंझ्युरोम की गोलियां डाली गई है. जब कि 15 कूलर में गप्पी मछलियां डाली गई हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu