नई दिल्ली
सोमवार रात के 8 बजकर 47 मिनट से दुनियाभर के करोड़ों सोशल मीडिया यूजर्स अपना फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप यूज नहीं कर पा रहे थे। अचानक इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने काम करना बंद कर दिया था। इस पर तीनों कंपनियों की ओर से ट्विटर पर जवाब आया है। उनका कहना है कि वे इस परेशानी पर काम कर रहे हैं, जल्द ही इस परेशानी को ठीक कर दिया जाएगा। काफी घंटो इंतज़ार करने के बावजूद भी तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन ही रहे। सोशल मीडिया के मेन प्लेटफॉर्म डाउन होने के बाद मैसेजिंग की दुनिया पूरी तरह से ठप हो गई थी। सुबह करीब 4 बजे से ये सभी सोशल मीडिया साइटिस फिर से एक्टिव हो गई है। इन चंद घंटों में आम नागरिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।