मुंबई। (एजेंसी)।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है. आज इस मामले की किला कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने आर्यन खान और उनके दोस्तों की रिमांड 7 अक्तूबर तक बढ़ाई है. अब एनसीबी अगले तीन दिनों में सभी से आगे की पूछताछ करेगी.
सुनवाई के दौरान एनसीबी ने बताया कि उन्हें आर्यन के मोबाइल से हैरान करने वाले फोटो मिले हैं. फोटो से कई चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. इसी के चलते एनसीबी ने ड्रग्स रैकेट की जांच के लिए आर्यन की कस्टडी को जरूरी बताया है. एनसीबी ने बताया कि क्रूज पार्टी का अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट से संबंध है.
इसके साथ बताया गया कि ड्रग्स लेने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे देख कर सरकारी वकील ने सभी आरोपियों की 11 अक्तूबर तक कस्टडी की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने सिर्फ 7 अक्तूबर की रिमांड दी है.
मुंबई रेव पार्टी : क्रूज पर फिर से
एनसीबी का छापा, ड्रग्स बरामद
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने फिर से छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे के आसपास की गई है, जिसमें अधिकारियों को ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। इसके अलावा एनसीबी की टीम ने 8 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 20 अधिकारियों की टीम क्रूज पर पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है। एनसीबी के अधिकारियों ने इस दौरान क्रूज पर सवार सभी लोगों की सूची भी तैयार की है। इसमें से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो जिन लोगों की सूची तैयार की गई है, उसमें से कुछ लोग फरार हैं। इनकी तलाश में दिल्ली से लेकर बंगलूरू व गोवा में छापेमारी की जा रही है।