तेल अवीव से कुल 471 भारतीयों को लेकर दो विमान रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। इनमें से एक उड़ान एअर इंडिया और दूसरी उड़ान स्पाइस जेट की थी। ऑपरेशन अजय के तहत कुल चार उड़ानें संचालित की गई हैं।
सरकार ने यह अभियान उन भारतीयों के लिए शुरू किया है जो फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से इजराइल पर किए गए हमले के बाद इजराइल से वापस आना चाहते हैं। अब तक इजरायल से 918 भारतीय वापस आ चुके हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को कहा कि सुबह 197 यात्रियों को लेकर तीसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि 274 यात्रियों को लेकर चौथी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। उन्होंने यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं। एअर इंडिया द्वारा संचालित दो चार्टर्ड उड़ानें तेल अवीव से शुक्रवार और शनिवार को कुल 435 से अधिक यात्रियों को लेकर आई हैं। बता दें कि गाजा में इजरायल के हमले लगातार जारी है। वहीं इजराय ने गाजा में अब ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।
बंधकों को छुड़ाने और आतंकियों को मारने के लिए इजरायल गाजा में ऑपरेशन चला रहा है।
इसी बीच हिजबुल्लाह ने भी हमास का साथ देना का ऐलान कर दिया है। इस युद्ध के बीच भारत का ऑपरेशन अजय जारी है। इजरायल से लौटने वाले लोगों ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कम हमले के चार दिन के अंदर ही भारत ने इवैकुएशन स्टार्ट कर दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu