नागपुर।(नामेस)। फर्जी दस्तावेज पर अदालत से जमानत हासिल करनेवाले मकोका सहित अलग-अलग मामलों में लिप्त 82 अपराधियों की उल्टी गिनती आरंभ हो गई है. क्राइम ब्रांच ऐसे लोगों के अपराध और जमानत हासिल करने के दस्तावेज जूटाकर उनके खिलाफ नए मामले दर्ज करनेवाली है. इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है. ज्ञात हो कि क्राइम ब्रांच ने गत दिनों फर्जी दस्तावेज बनाकर अदालत से जमानत दिलानेवाले रैकेट को पकड़ा था. इस रैकेट में शामिल सुनील मनोहर सोनकुसरे, सतीश रामकुमार साहू, आरती साहू तथा रवि सावरकर को गिरफ्तार किया था. यह टोली फर्जी आधार, पैन कार्ड, टैक्स रसीद आदि बनाकर आरोपियों को देती थी. इन दस्तावेजों के आधार पर आरोपी अदालत से जमानत हासिल कर लेते थे. जांच में आरोपियों द्वारा महज एक साल में ही 82 अपराधियों को जमानत दिलाए जाने का पता चला है. इन अपराधियों का रिकार्ड तथा अदालत में पेश फर्जी दस्तावेज पुलिस जूटा रही है. इसके आधार पर नए मामले दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu