किसानों को आर्थिक मदद देंने की मांग

हिंगना।

हिंगना तालुका में गीला अकाल घोषित करे और किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता दी जाए, इस आशय का निवेदन प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी व नागपूर जिला अध्यक्ष सतीश कोल्हे के मार्गदर्शन में तहसीलदार संतोष खांडरे को दिया गया। पिछले दो साल से कोरोना के प्रकोप से परेशान उसमें बारिष से फसल खराब हो गई है। 1 सितंबर से लगातार बारिश हो रही है इसलिए सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों के सफेद सोने के रूप में पहचाने जाने वाले कपास के बोन्ड भी काले हो गए है. जमीन उखड़ गई है। और जमीन दलदल हो गई है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मदद करनी चाहिए ताकि वे आत्महत्या करने को मजबूर न हो। तहसीलदार संतोष खांडरे ने आश्वासन दिया कि पंचनामा तैयार कर जल्द से जल्द सरकार को भेजा जाएगा। ज्ञापन देनेवालो में दीपक नासरे तालुका अध्यक्ष, सचिन चिटकुले, गुड्डू पारधी, नंदू पोटे, नीलेश भुरसे वहातूक सेना के अध्यक्ष, शुभम भोकरे, माधव राणे, बाबा महाजन, महिला सेना की अफसाना पठान, सरिता महाजन, लता जाधव, रंजना टेटे, प्रियंका शम्भरकर और कार्यकर्ताका समावेश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *