80 छात्रों के खिलाफ अजनी थाने में मामला दर्ज

 नागपुर। (नामेस)। दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों का सोमवार दोपहर एक बड़ा हजूम बिना किसी पूर्व अनुमति के क्रीड़ा चौक के पास जमा हो गया था, जिसमें आक्रामक हुए कई छात्रों ने बसों में तोड़फोड़ कर दी थी। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म द्वारा मैसेज वायरल होने के बाद ये सभी छात्र वहां पर जमा हुए थे और वार्षिक परीक्षाओं को आॅनलाइन करवाने की मांग कर रहे थे। अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पुलिस ने करीब 70 से 80 विद्यार्थियों के खिलाफ गैरकानूनी रूप से भीड़ जमा कर कोरोना वायरस के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते अजनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। सोमवार दोपहर अचानक जमा छात्रों की इस भीड़ के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था और पुलिस को इन आक्रामक छात्रों को रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि गुस्साए कुछ छात्रों ने सड़क पर कई बसों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर करीब 70 से 80 छात्रों के खिलाफ अब अजनी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने छात्रों और उनके अभिभावकों से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे मैसेज की बलि ना चढ़ते हुए उन पर विश्वास ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *