जगदीश नंदनवार विदयुत अभियंता नगर परिषद हिंगणघाट ने 11 जुलाई को की शिकायत पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई करके आरोपी को 70 हजार के माल सहित हिरासत में लिया। पुलिस स्टेशन हिंगणघाट यहां उन्होंने 11 जुलाई को शिकायत दर्ज की। जिसमे 25 जुन से 11 जुलाई के दरमियान अज्ञात आरोपीने नगर परिषद हिंगणघाट अंतर्गत आनेवाली पिली मस्जीद के पीछे के बाजू में के मलनिस्सारण केन्द्र पर लगाए। 11 के.व्हि . क्युबीकल मशीन के कॉपर अर्थिंग किंमत अंदाजे 70 हजार रूपये की काटकर ले गया। उक्त शिकायत पर पुलिस ने गुनाह दर्ज करके जांच शुरू की। अपराध प्रगटीकरण दल के पो हवा. विवेक बनसोड और उनके दल ने खोजबीन करके आरोपी अमोर उर्फ काका यादवराव वडे उम्र 35 वर्ष निवासी भिमनगर वार्ड हिंगणघाट को गिरफ्त में लिया। और उसके कब्जे में के कॉपर अर्थिंग कीमत 70 हजार रूपये का माल जब्त किया।
उक्त कार्रवाई को प्रशांत होलकर पुलिस अधिक्षक वर्धा, यशवंत सोलंखे अप्पर पुलिस अधिक्षक वर्धा, दिनेश कदम उप विभागीय पोलीस अधिकारी हिंगणघाट के मार्गदर्शन में थानेदार के . एम . पुंडकर, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन हिंगणघाट के निर्देशानुसार अपराध प्रगटीकरण पथक पो.हवा . विवेक बनसोड, पंकज घोडे, प्रशांत वाटखेडे, उमेश बेले और आशिष गेडाम ने अंजाम दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu