चंडीगढ़. चंडीगढ़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं के फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। गुरुवार को स्कूल में छात्राओं के परिजनों ने हंगामा किया इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि कुछ छात्राओं के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मंगलवार की शाम स्कूल प्रबंधक से जुड़े लोगों को सूचित किया। इस बारे में प्रबंधकों के कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को स्कूल में हंगामा किया। पुलिस ने जब मामले की जांच करवाई तो पता कि 50 से अधिक छात्राओं की फोटो आर्टपिशयल इंटेलीजेंस के माध्यम से एडिट करके स्नैप चैट व अन्य प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक छात्राओं की यह फोटो स्कूल की वेबसाइट से ही डाउनलोड की गईं। इसके बाद इन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया गया। मामला 10 अक्तूबर का बताया जा रहा है। एक लडक़ी के पिता छुट्टी के समय उसे स्कूल लेने गए थे। वह लडक़ी वहां पर मायूस होकर रोने लग रही थी। जब पिता ने इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि सीनियर्स का एक स्नैपचैट पोर्टल है। उस पोर्टल पर उसके अलावा कई अन्य लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की गई है।
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल ने इस स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बारहवीं के छात्र का आया नाम
स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस सारे अपराध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग करने की बात भी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह स्कूल सेक्टर 11 थाना क्षेत्र में आता है। इस घटना में स्कूल के बारहवीं कक्षा के एक छात्र का नाम भी सामने आ रहा है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu