नवेगांव खैरी पंपिंग स्टेशन से नागपुर के बीच की 27 किमी लंबी व 2300 मिमी व्यास की पाइपलाइन में 5 स्थानों पर लीकेज से बड़े पैमाने पर पानी बर्बाद हो रहा है. आगामी गर्मी में लीकेज की समस्या न हो, इस वजह से अभी ही इसे दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. पंपिंग स्टेशन 31 जनवरी तक बंद रहेगा. इस दौरान सभी लीकेज को सुधारा जाएगा.